आँवला/बरेली -वाह रे बिशारतगंज थाना पुलिस, कर दिया संन्यासी काण्ड में खेल

आँवला – बरेली कहने को उत्तर प्रदेश एक नाथ संप्रदाय के ही सन्तं जी सरकार में विराजमान है लेकिन बिडम्बना है कि एक संत की सरकार दूसरे सतं को भ्रष्टाचार को उजागर करने पर उन्हे जान की बाजी लगानी पड सकती है

बता दे कि बीते 18 दिन पूर्व गरीवो के राशन घटतोली की इतनी बड़ी किमत चुकानी पड़ सकती है बताया गया की 3 सितंबर 2022 को बरेली जनपद तहसील आँवला थाना बिशारतगंज के गांव बेहटा बुजुर्ग की मची पर रहने वाले सतं विजय देवनाथ महाराज कोटेदार की राशन घटतोली को उजागर करने उसी मकान पर पहुंच गए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश की यह बात बेहटा बुजुर्ग के कोटेदार को यह नागवार गुजरी दवग कोटेदार नाजायज असलहा और छ लोंगो लेकर बेहटा बुजुर्ग की मढी पर जा धमका और सतं विजय देव नाथ महाराज को जान से मारने की नियत से खुब मारपीट की जिसकी तहरीर तीन सितंबर 2022 को थाना बिशारतगंज में दी बताया जाता है कि थाना बिशारतगंज पुलिस और आरोपियों घनिष्ठ संबंध होने पर बिशारतगंज पुलिस 18 दिन तक आरोपियों छोड़ कर रखे रही

सत्तासीन आँवला सांसद का भी आरोपियों था संरक्षण

बता दे आँवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप का भी बेहटा बुजुर्ग के दवग कोटेदार व सातो आरोपियों को संरक्षण प्राप्त था इसी के प्रभाव से सतं योगी विजय देवनाथ महाराज का मेडिकल तक नही होने दिया गया और बताया जाता जब तक सभी आरोपियों पुरी सैटिगं नही कर ली बिशारतगंज पुलिस ने सातो आरोपियों को टच तक नही किया और घनिष्ठ संबंध का परिचय भी दिया है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा