आँवला/बरेली – भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन को कच्चे रास्ते व कीचड़ में होकर जाने को मजबूर आखिर कब तक बनेगी पक्की सड़क।

आँवला – आँवला नगर के समीपवर्ती गांव मनौना में खांटू श्याम के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।एकादशी के दिन यहाँ पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करते हैं।प्रतिदिन भी हजारों लोग दर्शन करने आते हैं।बुधवार को एकादशी के अवसर पर राजस्थान,दिल्ली,मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों के श्रद्धालु निशान यात्रा,दंडबत यात्रा,तथा गाडियों व अन्य साधनों से बाबा श्याम के दरवार में पहुंचे।इस दौरान हजारों की संख्या में मनौना धाम पहुंचकर भक्तों ने अर्जियां लगाई व प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना की।हजारों भक्त कई-कई किलोमीटर लम्बी दण्डवत यात्रा करते हुए मनौना मंदिर पहुंचे।आपको अवगत करा दें आंवला-विसौली मार्ग से मंदिर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है।और यह मार्ग कच्चा व बेहद जर्जर हालत में है।बुधवार सुवह बरसात होने के कारण यात्रा मार्ग पर बुरी तरह कीचड़ हो गई।जिससे यात्रा करने वाले भक्तों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।खासकर दण्डवत यात्रा करने वाले भक्त बुरी तरह कीचड़ से लथपथ हो गए।अन्य भक्त भी फिसलन होने के कारण गिरते रहे और उनके बस्त्र खराब होते रहे।मंदिर पर दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले व स्थानीय श्रद्धालु कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।लेकिन ऐसा महसूस होता है कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भक्तों की कठिनाई से कोई मतलब ही नहीं है।नेता सिर्फ चुनाव के ही समय ही बोट मांगते दिखाई देते हैं।आंवला के अधिवक्तागण भी सड़क सही कराने के लिए एसडीएम आंवला से मिल कर ज्ञापन सौंप चुके हैं।सिर्फ सड़क सही कराने का आश्वासन ही मिल रहा है।सड़क सही न होने के कारण श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है।भक्तों का कहना है बार बार कहने के बाबजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा मार्ग सही नहीं कराया जा रहा है।अगर कच्चे मार्ग पर जल्द से जल्द सड़क डलवाई जाए नहीं तो आक्रोशित भक्त शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगे। रिपोर्टर परशुराम वर्मा