पीलीभीत पूरनपुर।एटीएम बदलकर जालसाजों ने युवक के खाते से हजारों रुपए निकाल लिए।भनक लगने पर उसके होश उड़ गए। पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर गहलुईया निवासी दिलशाद खान ने बताया कि वह 16 सितंबर को नगर की पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में अपना एटीएम पिन कोड बनाने की कोशिश कर रहा था।लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उससे पिन कोड नहीं बन सका।इसी दौरान तीन अज्ञात लोग एटीएम के पास खड़े हुए थे। उसके पास आए उसके बिना कहने पर ही तीनों अज्ञात उसकी मदद के लिए कहने लगे।कुछ समय बाद अज्ञात व्यक्तियों ने अपना एटीएम बदलकर पीड़ित का एटीएम ले लिया।जब वह घर गया तो कुछ ही देर बाद उसके खाते से 25000 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। यह देखकर उसके होश उड़ गए।पीड़ित ने बैंक जाकर जानकारी जुटाई।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई। पूरे मामले का घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित के साथ तीन अज्ञात ने धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लिए।तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीसी टीवी कैमरे के आधार पर तीनों संदिग्धों की तलाश की जा रही है।जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।