आँवला – नगर पंचायत सिरौली में चेहल्लुम के जुलूस के दौरान बिजली विभाग कर्मी की बड़ी लापरवाही दिखाते हुए बिजली छोड़ दी नाईयों वाले ताज़िए का जुलूस मोहल्ला घेर में पहुंचा जहां जैसे ही ताजिया उठाया बैसे ही बिजली का तार ताज़िए में टच हो गया टच होते ही जुलूस में शामिल हजारों लोगों के होश उड़ गए बिजली का तार ताज़िए व ताज़िए दारो पर गिर पड़ा जिससे ताज़िया झुलस गया गनीमत रही की ताज़िए दारो पर कोई आंच नहीं आईं जुलूस में तैनात हेड कांस्टेबल वाज़िद हुसैन की बड़ी सूझबूझ काम आई वाज़िद हुसैन ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवाई घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लोगों द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग कर्मी नशें में धुत रहते हैं उनको पता था कि आज ताजिया है फिर भी लाइट लगा दी जिसके कारण इतनी बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
आपको बताते चलें कि हज़रत इमाम ए हुसैन की याद में मोहर्रम के चालीस दिन बाद चेहल्लुम होते हैं जिसमें अलग अलग मोहल्लों से ताज़िए उठते हैं जिसका जुलूस आज निकल रहा है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा