पंडित राजेंद्र प्रसाद डी फार्मा कॉलेज में टेबलेट वितरण समारोह में 62 छात्रों को दिए टेबलेट
पूरनपुर। पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में टेबलेट वितरण कार्यक्रम विधायक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया। इसमें लगभग 62 छात्राओं को टेबलेट वितरित कर उन्हें इसके सदुपयोग के बारे में जानकारी दी गई। फार्मेसी कॉलेज के एमडी ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर में स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए। इस मौके पर
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जिसका जीता जागता प्रमाण यह टेबलेट वितरण समारोह है। इसके माध्यम से सभी छात्र टेबलेट का सदुपयोग करें और शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे विधायक ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और आने वाले समय में देश का निर्माण करेंगे। इसमें इस कॉलेज के छात्र अहम भूमिका निभाई। ऐसी मेरी आशा है और इस टेबलेट का सदुपयोग कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करें। इस सोच के साथ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेबलेट छात्रों को दी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए 94 गांव में फार्मेसी के क्षेत्र में इस कॉलेज में नए आयाम स्थापित किए हैं। जिसमें डी फार्मा के अंतिम वर्ष के छात्रों को टेबलेट लेकर इस भावना के साथ अपने घर जाएं कि शिक्षा के क्षेत्र में इसका सदुपयोग करें। अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सदुपयोग करें। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया। और कॉलेज के एमडी अमित मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर फूल मालाओं से स्वागत करने के बाद स्मृति चिन्ह दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के डी फार्मा के अंतिम वर्ष के 62 छात्रों को टेबलेट दी गई है। जिससे सभी छात्र टेबलेट के माध्यम से इस कॉलेज का नाम रोशन करें। इस मौके पर मुख्य रूप से महुआ गुंदे के पूर्व प्रधान अनुपम बाजपेई, सोनू दीक्षित,भाजपा नेता अचलेंद्र मिश्रा, मुनेंद्र पाल सागर, बलवंत सिंह ,ब्राह्मण महासभा के मंडल उपाध्यक्ष दुष्यंत शुक्ला सहित आदि लोग मौजूद रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह भदोरिया गिरिराज त्रिगुणायत, रमेश पटेल, श्वेता सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा