फर्रुखाबाद :गलियों में भरा पानी कई महीनों से सफाई कर्मी नदारद प्रधान की मिलीभगत से हो रहा खेल ।

फर्रुखाबाद -कायमगंज के प्रेम नगर में कई महीनों से सफाई कर्मी नदारद रहे हैं जिसके चलते गलियां और नालियां बजबजा उठी हैं गलियों में गंदगी उतराती नजर आती है और जिस से गुजरते हुए लोग अपने घरों में जाने को मजबूर हैं । कायमगंज, प्रेम नगर में जाने वाली गली में नालियों की गंदगी और कीचड़ फैला रहता है । पानी पिछले कुछ माह से भरा हुआ है, और नालियां बज बजा रही है जिससे वहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्हें रोज गटर के पानी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है करीब दर्जनों लोग रोजाना गिरकर चोटिल होते रहते हैं । लोगों का आरोप है कि प्रधान नाली एक बार भी साफ नही कराते हैं । प्रेम नगर की गलियों में कई कई गड्ढे हैं जिससे पानी निकलता रहता है पूरी रोड की दशा खराब है लोगों को बहुत परेशानियां हो रही हैं लोगों का कहना है कि कायमगंज के प्रेम नगर में जाने की सकरी गली में हमेशा नालियां जाम कर की स्थिति बनी रहने से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। स्कूल जाने वाले कई बच्चे और बुजुर्ग भी गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं जल जीवन मिशन के तहत जो नल के कनेक्शन होने के बाद टूटी हुई सड़क की मरम्मत अभी तक विभाग ने नहीं की है जिससे सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । घरों की दिए गए पानी के कनेक्शनों से गली में लीकेज के कारण जलभराव और सड़क की दुर्दशा होती जा रही है विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना देने पर भी, प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं ले रहे हैं और नगरपालिका कायमगंज भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिस संस्था को घरेलू नल कनेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी वह संस्था भी गलियों को तोड़ कर डाल गई है और उनकी कोई मरम्मत नहीं की है ठेकेदार से कहने पर उसने जवाब दिया कि गली सुधारना मेरा काम नहीं है । भयानक जलभराव और गंदगी की समस्या के कारण मोहल्ला प्रेम नगर में कई गंभीर बीमारियों का संचरण हो रहा है जिससे बुजुर्ग बच्चे और महिलाएं प्रभावित हैं मोहल्ले में कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और यहां नियुक्त सफाई कर्मी सफाई करने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।