पीलीभीत /पूरनपुर; तेज हवा और बरसात के चलते विशाल काया पेड़ भरभरा कर मकान पर गिर गया।जिससे हजारों रुपये का घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया।रास्ते से गुजर रहे दो बच्चे चपेट में आने से बाल-बाल बचे।पेंड के गिरने से बिजली लाइन टूट गई।इससे गांव की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।
गुरुबार से लगातार हो रही बरसात और तेज हवाओं के कारण गन्ने की फसल यहां गिर चुकी है।ऊपर से धान में भी नुकसान हो रहा है।शुक्रवार को घुंघचाई बाजार को जाने वाली रास्ते के पास विशाल काय पीपल का पेड़ तेज हवाओं और बारिश हो जाने से पेड़ काफी गीला हो गया और हवा के चलते वह भरभरा कर पड़ोस के ही रंजीत सिंह की छत पर जा गिरा।जिससे ज्यादा वजन होने से वह जमींदोज हो गया और उसके मलबे के नीचे दब कर हजारों रुपये का घरेलू सामान भी दबकर नष्ट हो गया।वहीं रास्ते से गुजर रहे गांव के ही रामू,करण सक्सेना,रवि कुमार मलबे की जद में आने से बाल-बाल बचे नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।वहीं विद्युत लाइन भी टूट कर गिर जाने से बिजली आपूर्ति गांव की बाधित हो गई। मलबे में दब जाने से पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है।पीडित ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
Related