पीलीभीत :आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थिति- 10 अंक, आयु आधारित टीकाकरण-10 अंक, डी वार्मिंग- 5 अंक प्रदान किये जायेगें।

पीलीभीत: निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा सभी आंगनबाडी केन्द्रों एवं परियोजना कार्यालय में स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीसी0 एन0आर0एल0एम0 को निर्देशित किया गया कि आंगनबाउी कार्यकत्री एवं आशा द्वारा प्रतियोगिता के सम्बन्ध में बच्चों के अभिभावकों एवं पारिवारिक सदस्यों को जागरूक करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जाये, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व के सम्बन्ध में जागरूकता लाई जाये। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिहिन्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा ग्रोथ मोनिटरिंग डिवाइस से बच्चों का वजन, लम्बाई एवं ऊॅचाई लेते हुए पोषण श्रेणी अंकित की जायेगी तथा बच्चे स्वस्थ है उन्हें प्रतिस्पर्द्वा में शामिल जाये। कुपोषित बच्चो के पोषण प्रबन्धन हेतु पोषण किट का वितरण, स्पर्धा के आयोजन में स्थानीय संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, शैक्षणिक संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग, आई0एम0ए0, रोटरी क्लब आदि का सहयोग लिया जायेगा। स्पर्धा के आयोजन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी। स्पर्धा को उत्सव के रूप में मनाया जाये ताकि समुदाय में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में प्रति स्पर्धात्मक लायी जा सके। बच्चों के चयन का मानक निम्नवत होगा- मासिक वृद्धि निगरानी -5 अंक, व्यक्तिगत स्वच्छता-10 अंक, पोषण श्रेणी (ऊंचाई/लम्बाई के सापेक्ष वजन) – जो लगातार सामान्य सामान्य श्रेणी में हो अथवा सैम से सैम या मैम से सामान्य श्रेणी में आया हो-10 अंक, आहार की स्थिति -0-6 माह तक केवल स्तनपान, 6 माह से 3 वर्ष- प्राप्त होने वाले राशन का नियमित सेवन, 3 से 6 वर्ष- प्राप्त होने वाले राशन का नियमित सेवन एवं आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थिति- 10 अंक, आयु आधारित टीकाकरण-10 अंक, डी वार्मिंग- 5 अंक प्रदान किये जायेगें। पुरस्कृत करने हेतु ग्राम स्तर पर गठित समिति में कार्यकत्री/सहायिका, पोषण पंचायत के सदस्य, ग्राम सभा के प्रतिनिधि, ए0एन0एम0/आशा एवं स्थानीय शिक्षक होगें। स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता के पश्चात ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02.10.2022 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों की रैंकिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय के रूप में की जायेगी तथा बच्चों के माता पिता (विशेष कर माताओं को) प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। प्रतियोगिता में स्वस्थ पाये गये बच्चों को उनकी रैंकिंग के अनुसार आंगनबाडी केन्द्र/स्थानीय स्तर पर निर्मित खिलौन आदि पुरस्कार के रूप में दिये जायेगें। जनपद स्तर पर स्थानीय एजेन्सियों/संस्थाओं का सहयोग लेते हुए निर्धारित दिनांक 22.09.2022 को स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता का सफल एवं बेहतर आयोजन कराना सुनिश्चित करें।