पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व कर-करेत्तर समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न की गई। प्रवर्तन कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बढोत्तरी किये जाये तथा निर्धारित मानक के अनुरूप आरसी जारी कर जुर्माना वसूला जाये। बैठक में मण्डी समिति की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर 08 मण्डी सहायकों व बीसलपुर मण्डी सचिव का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर खनन निरीक्षक का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।
राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी निर्देश दिये गये अपने यहां लम्बित पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें। भू-राजस्व/राजस्व संहिता के वाद 06 माह से अधिक समय तक लम्बित होने के कारण उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी बीसलपुर एवं तहसीलदार सदर, बीसलपुर, अमरिया व पूरनपुर का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। जमींददारी विनाश भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 122 बी के तहत पट्टे के कार्यों में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार बीसलपुर व पूरनपुर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों को सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे, पारिवारिक लाभ योजना, पुराने वादों का निस्तारण, तालाबों को कब्जा मुक्त करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया सार्वजनिक स्थलों व चकरोड से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेट, एआरटीओ, आबकारी अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।