पूरनपुर गुरुवार से बारिश के साथ तेज हवा चलने से किसानों की धान व गन्ना की फसल गिरकर बर्बाद हो गई है। खड़ी फसल गिरने से किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे है। किसान धान व गन्ना की फसल बचाने के लिए कर्ज लेकर दवाई व खाद लगाते रहते है। मगर मौसम के बिगड़ने से बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से महीने के मेहनत चंद मिनटों में बर्बाद हो गई। क्षेत्र के गांव खाता, अमरैयाकलां, सुखदासपुर, महादिया,जितौरिया टाण्डा, अजीतपुर बिल्हा, केशवपुर, पुन्नापुर, गोपालपुर, तकियादीनारपुर, गौटिया, रघुनाथपुर, लोधीपुर आदि गांव में कई किसानों की धान व गन्ना की फसल गिरकर बर्बाद हो गई। इधर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।