द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद। ताजा मामला जनपद फर्रुखाबाद के बढ़पुर ब्लॉक की जैतपुर ग्रामपंचायत का है।फर्रुखाबाद की समस्त ग्राम पंचायतों का यही हाल है।जहां एक तरफ सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर पर जल है ।वही जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना में पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग 45 दिनों से चल रहा है ।जिस पर गांव में खड़ंजा सीसी रोड डामिरी रोड कच्चे मार्गों को खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन खुदे हुए मार्गों को पुनः दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जबकि शासन के सख्त निर्देश हैं ।कि जहां पर खुदाई की जाए उसे 15 दिन में पूर्व की भात दुरुस्त भी किया जाए। खोदे गए मार्गों से स्कूल जाने वाले बच्चों व लोगों का निकलना दुर्लभ हो रहा है। इसके साथ साथ कई जानवर छोटे बच्चे उन गड्ढों में फस कर घायल हो रहे है। ग्राम वासियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन शासन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है । अधिकारियों को तत्काल संज्ञान में लेकर समिति गठित कर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर किए जा रहे। भ्रष्टाचार की जांच हो एवं जिन मार्गों से पाइप लाइन के लिए खुदाई की गई है। उन्हें तत्काल दुरुस्ती करण करते हुए ठीक कराया जाए।