पीलीभीत पूरनपुर।संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई।घटनाक्रम की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घुंघचिहाई चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण की नाबालिग पुत्री दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई थी।परिजनों उसे आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे थे।जहां हालत में सुधार न होने पर किशोरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।जहां उसका इलाज किया जा रहा था।गुरुवार को इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई।परिजन अस्पताल से शब को लेकर अपने घर आए।घटनाक्रम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिजनों ने किशोरी का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।इस पर पुलिस वापस लौट आई। घटनाक्रम को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया दो दिन पहले किशोरी की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत हो गई है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी।लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए रिश्तेदारों के आने के बाद ही पीएम कराने के बारे में सोचने की बात कही है।मामले में जांच की जा रही है।