पीलीभीत : पुत्री का जन्म होने पर पीटकर घर से निकाला,रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को बहरेमी से पीटा पीट कर घर से निकाल दिया।ससुरालियों ने मायके पहुंचकर विवाहिता के घर में जमकर तोड़फोड़ की।पुलिस ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने वताया कि उसका निकाह बरेली के एक मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था।निकाह में मायके पक्ष की ओर से नकदी सहित लाखों का दहेज दिया गया।लेकिन दिए गए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं हुए।निकाह के कुछ ही महीनों बाद दहेज में अतिरिक्त फोर व्हीलर की मांग शुरू कर दी।मायके पक्ष की हालत ठीक न होने का हवाला देते हुए विवाहिता ने दहेज लाने से इंकार कर दिया।आरोप है कि उसके बाद ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न कर आए दिन छोटी-छोटी बातों पर उसको बेरहमी से मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने लगा।विवाहिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराली उस पर गलत नियत रखने लगे।कई बार नंदोई,देवर,जेठ,ससुर ने कमरे में खींच कर उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया।विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने मायके वालों से की तो वह उसकी ससुराल पहुंचे।काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन सुसराली नहीं माने कुछ दिन बाद अस्पताल में उसको एक पुत्री का जन्म हुआ।इसके बाद तो ससुरालियों का जुल्म और बढ़ गया।अस्पताल का सारा भुगतान भी नहीं दिया और ससुराली अस्पताल से चले गए।अस्पताल से छुट्टी होने के बाद विवाहिता अपनी ससुराल पहुंची।आरोप है कि वहां पर पहले से ही मौजूद नंदोई सहित ससुरालियों ने उसको जमीन पर गिरकर घसीट कर बेरहमी से मारा पीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके पहुंचे घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी।मारपीट कर जबरन उसको गाड़ी में डालकर ले जाने लगे।शोर शराबा करने पर बमुश्किल लोगों ने बचाया। विवाहिता ने बताया कि उसकी ससुराल पक्ष के लोग उसके पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं।मामले की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल का कहना है कि मामले में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना के आधार पर कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।