पीलीभीत : प्राथमिक विद्यालय में खड़ा पेड़ गिरने से खाना बना रही दो रसोइया घायल हुईं

पीलीभीत पूरनपुर; कोतवाली क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में करीब 297 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जिसमें गुरुवार को मौसम खराब होने के चलते हल्की बरसात के साथ तेज हवा चलने से प्राथमिक विद्यालय अमरैयाकलां में सुबह करीब 10:30 बजे रसोइया रसोईघर में बच्चों के लिए खाना बना रही थी। तभी रसोईघर के सामने खड़ा गुलमोहर पेड़ अचानक रसोईघर के ऊपर तेज आवाज के साथ गिर गया। जिससे रसोईयों के चीखने के साथ विद्यालय में हड़कंप मच गया। रसोईघर की ईंटें गिरने से रसोइया सुशीला देवी और रूपवती कुशवाहा घायल हो गई। हालांकि ईश्वर की कृपा से विद्यालय में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इसके अलावा बरसात में क्षेत्र के कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छतों के पलस्तर गिरने से बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। मगर बच्चों की सुरक्षा हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है।