फर्रुखाबाद:कायाकल्प अवार्ड योजना डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय का हुआ एक्सटर्नल असेसमेंट

फर्रुखाबाद 12 सितंबर 2022 कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत जिले के डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय का भी चयन किया गया था। ऐसे में सोमवार को को राज्य स्तर से नामित टीम ने डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय का एक्सटर्नल असेसमेंट किया । टीम में जनपद बांदा से डॉ संतोष कुमार वर्मन (हैड ऑफ डिपार्टमेंट जी एम सी ), डॉ सतेंद्र शुक्ल (जनपद सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस ) और डॉ प्रमोद सिंह (हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर, जिला महिला चिकित्सालय ) ने बारीकी से चिकित्सालय का निरीक्षण किया ।
डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय फर्रूखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत आज राज्य स्तर से आई टीम ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया ।इससे पहले 10 अगस्त को अस्पताल का पियर असेसमेंट किया गया था l
जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) डा. शेखर यादव ने बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम द्वारा कायाकल्प एवं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन ( NQAS) पर कार्य इकाई स्तर से सम्पादित किये जाते है| जिसमे वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुए कायाकल्प असेस्मेंट में प्राप्त अंको के आधार पर राज्य स्तरीय टीम द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय फर्रूखाबाद का कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया l आज यानि 13 सितंबर को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला काकायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट किया जायेगा l
साथ ही कहा कि जनपद में इससे पूर्व कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय चिकित्सालयों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अवार्ड मिल चुका है, | इस योजना में जिसमें अस्पताल का रखरखाव, सेनिटेशन एंड हाईजीन (स्वच्छता), बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्टिंग सर्विसेज, हाईजीन प्रमोशन अस्पताल के आसपास का एरिया आदि शामिल हैं।
डॉ शेखर ने कहा कि शासन द्वारा जारी चेक लिस्ट से इसकी मॉनिटरिंग की जाती है। इसमें रैंकिंग सिस्टम लागू किया गया हैं। निर्धारित 70 प्रतिशत से ऊपर रैंक आने पर प्रदेश स्तर पर चयन किया जाता है। जिस अस्पताल की सबसे अच्छी रैंक होगी उसे 30 लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार मिलेगा। दूसरा स्थान आने पर 20 लाख और तीसरे पर 10 लाख रूपये एवं सांत्वना पुरुष्कार 3 लाख शासन द्वारा दिए जाएंगे। इससे चिकित्सालय की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को सिविल अस्पताल लिंजीगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला का पियर असेसमेंट किया गया था l
इस दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय फर्रूखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ अजय कुमार , क्वालिटी मैनेजर रजा, रोगी सहायता मैनेजर अभिषेक एवम समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।