फर्रुखाबाद,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में सीओ अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के कुशल नेतृत्व में जनपद में हुयी चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओ सत्यप्रकाश थाना राजेपुर ,अशोक कुमार एसओजी प्रभारी , जगदीश भाटी सर्विलांस प्रभारी के द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर चोरी करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के 04 अभियुक्तगण को राजेपुर तिराहा थाना राजेपुर क्षेत्र से दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजाराम पुत्र भूमिराज निवासी अहमद नगर बछेरा थाना उसहैत जनपद बदांयू, इरफान पुत्र अवरार निवासी ककराला थाना उसहै, नसरूद्दीन उर्फ मुल्ला पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम अलापुर कस्बा थाना अलापुर जिला बदांयू , इलियास पुत्र नवीआलम निवासी बार्ड नं0 25 पूर्वी थोक ककराला थाना अलापुर जनपद बदांयू जबकि एक से अभियुक्त जहाँगीर पुत्र नवीआलम निवासी बार्ड नं0 25 पूर्वी थोक ककराला थाना अलापुर जनपद बदांयू भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 02 कुण्डल, 02 झाले , 02 जेन्ट्स अंगूठी ,02 लेडीज अंगूठी , 04 ओम ,04 हाय ,01नाक की छोटी वाली , 08 कड़े,17 तोड़िया , 02 पायल बच्चे की, 01 मंगलसूत्र ,04 सिक्के , 53 विछिया ,27 अंगूठी , 04 ब्रासलेट, 05 स्वास्तिक, 07 लाकेट , 04 पैण्डल ,01 करधनी, 01 जंजीर ,01 आधी पेटी, 01पायल का टुकड़ा व एक मोटरसाइकिल यूपी 24 एक्यू7298 व दो देशी नाजायज तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी के 50350/- रूपये नगद बरामद हुआ।