पीलीभीत:चोरों ने विद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़ने का किया प्रयास

पीलीभीत /पूरनपुर: चोरों ने विद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया।लेकिन लाक होने के कारण चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके।सुबह अध्यापक जब पहुंचे तो ताले टूटे देख खलबली मच गई।प्रधानाध्यापक ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
नगर में बीते एक महीने से लगातार चोरो की चहलकदमी देखी जा रही है।शुक्रवार रात अज्ञात चोर नगर के बीआरसी कार्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय के ऑफिस का हथोडे से ताला तोड़ दिया। इस दौरान कुछ आहट पाकर चोर घटना को अंजाम नहीं दे सके। यह भी बताया जाता है कि ऑफिस में इंटरलॉक लगा होने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे सके।इस दौरान चोरों ने बास यूनिट की टोटियां खोली गई बाद में उनको छोड़कर वहीं चोरों ने फेंक दिया।आहट पाकर चोर फरार हो गए।स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार शुक्ला स्कूल पहुंचे उन्होंने ताला टूटा देखा उनके होश उड़ गए। वारदात की सूचना में खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला ने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय में कई बार चोरी हो चुकी है।एक मामले में रिपोर्ट भी दर्ज है।चोरों ने एक बार फिर स्कूल में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर मिली है।जिस पर जांच की जा रही है।