फर्रुखाबाद:पांचाल घाट पर लगा भीषण जाम

द दस्तक 24 न्यूज ।शनिवार सुबह से ही श्रद्धालु पितृ पक्ष आगमन को लेकर गंगा स्नान करनें पंहुचे | जिससे एक साथ लाखों की संख्या में भीड़ पंहुच गयी| पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़े वाहनों की आनें-जानें पर कोई पाबंदी नही की गयी थी| जिससे ट्रक, डम्पर, कारें, डग्गामार आदि नें पुल पर आकर जाम की शक्ल ले ली| धूप तेज होंने के चलते लोगों को खड़ें होनें पर काफी तकलीफ हुई| काफी देर बाद यातायात प्रभारी रजनेश कुमार आदि पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे| जाम खुलानें में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा| कई घंटे की कडी मशक्कत के बाद वाहनों का रेंगना शुरू हुआ| जिससे पुलिस के पसीने छूट गये| पुल की दूसरी तरफ दो सरकारी एम्बुलेंस फंस गयी| जिसको कड़ी मसक्कत के बाद वहा से निकाला गया|फर्रुखाबाद में यह जाम पहली बार नहीं लगा है। फर्रुखाबाद में आए दिन किसी न किसी तिराहे चौराहे पर जाम लगता रहता है।फर्रुखाबाद में जाम लगना आम बात हो गई है ।लेकिन प्रशासन आज तक पर रोक नहीं लगा पाया है।