जौनपुर:258 करोड़ रुपए लागत से 116 विकास परियोजनाओं का मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया शिलान्यास

जौनपुर:मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि तीव्र गति से कार्य करते हुए परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराये। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा लैब, म्युजियम, डीमान्सट्रेशन रुम सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया गया। ओपीडी में निरीक्षण करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने मरीजो से वार्ता करते हुए उनके बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। भवन निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तीव्र गति से कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराये। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया के निरीक्षण के दौरान प्लांट के क्रियाशीलता के सम्बन्ध में जानकारी ली। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीर बहादुर सिंह, पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 258 करोड़ रुपए लागत से 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट/स्मार्टफोन, स्वयं सहायता समूह, ओडीओपी कार्यक्रम, पीएमईजीपी योजना, एमवाईएसवाई योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, निर्माण कामगार, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका सहायता योजना, पीएम स्वनिधि योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, एग्री जंक्शन योजना, कस्टम हायर सेन्टर, सोलर पम्प योजना, माइक्रो एरिगेशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को व्हील चेयर/छड़ी आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में विकासखंड धर्मापुर के ग्राम चौरसण्ड में वृहद गो-संरक्षण केन्द्र, राजकीय इंटर कॉलेज केराकत, लपरी-जपटापुर के मध्य नाले पर बॉक्स कलवर्ट तथा पहुंच मार्ग, उचौरा निभापुर-कबीरपुर मार्ग के किमी से निकलकर सतहरिया-बनिया बस्ती संपर्क मार्ग, सेऊर रामनगर-नेवढ़िया तरती मार्ग के किमी 04 से परेवा हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग का लोकापर्ण किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमुख परियोजनाएं में मलेथू-चौरी मार्ग के वरुणा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य नगेसरा पुरेलला गांव के मध्य नगेसरा घाट पर बसुही नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य, कस्तूरबा गांधी विद्यालय (मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, मछलीशहर, मड़ियाहूं एवं जलालपुर) में छात्रावास, कस्तूरबा गांधी विद्यालय (महराजगंज, करंजाकला एवं सुइथाकला) में छात्रावास एवं एकेडमिक ब्लॉक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मल्हनी का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकरारा को उच्चीकृत करते हुए 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय का निर्माण, 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र मुंगराबादशाहपुर (उकनी) से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सीड, सतहरिया हेतु नई 33 केवी लाइन का निर्माण, 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सदस्य, विधान परिषद बृजेश सिंह ’’प्रिंशु’’ विधायक, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, विधायक, मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, पूर्व सांसद के0पी0 सिंह, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रामविलास पाल, आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय सहानी, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, डीएसटीओ रामदरश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।