आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर चल रही है इसी के चलते थाना सिरौली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कैलाशगिर मढ़ी घाट पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है थाना सिरौली पुलिस ने पहुंच कर घेराबंदी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया जो कि वह चरस व अफीम की तस्करी कर रहे थे जिनके पास से 515 ग्राम अफीम व 505 ग्राम चरस बरामद हुई है तस्कर महेश पाल उर्फ गुरुदेव पुत्र रतन लाल लोधी , पूरन लाल पुत्र जानकी प्रसाद लोधी ,निवासी ग्राम बीबनी थाना अलीगंज जनपद बरेली को कैलाशगिर मढ़ी घाट शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 265 ग्राम 250 ग्राम ना जाएज अफीम कुल 515 ग्राम बरामद की गई जिस के संबंध में थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज किया गया मु०अ०सं०330/22 धारा 8/18एनडीपीएस ऐक्ट
मु०अ०सं०331/22 धारा 8/18 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत किए गए थाना सिरौली पुलिस द्वारा अभियुक्त हेमपाल पुत्र झुन्नालाल निवासी ग्राम मुगलपुर थाना सिरौली जिला बरेली ध्रुवपाल पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम मुगलपुर थाना सिरौली जिला बरेली को कैलाश गिरी मढ़ी घाट शिवपुरी के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से क्रमश: 270 ग्राम 235 ग्राम नाजायज कुल 505 ग्राम चरस बरामद की गई इसके संबंध में मुकदमा संख्या 332/22धारा8/20 व मुकदमा संख्या 333/22धारा8/20 एनडीपीएस ऐक्ट गिरफ्तार तस्करों को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है जिसमें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची टीम
उप निरीक्षक मोदी सिंह थाना सिरौली बरेली
उप निरीक्षक कृष्ण अवतार थाना सिरौली बरेली
कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह थाना सिरौली बरेली
कांस्टेबल अजय कुमार थाना सिरौली बरेली
कांस्टेबल आवेश कुमार थाना सिरौली बरेली
कांस्टेबल सोहेल अहमद थाना सिरौली बरेली
कांस्टेबल संजय सिंह थाना सिरौली बरेली
कांस्टेबल अजय कुमार थाना सिरौली बरेली ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा