शाहगंज क्षेत्र के सुल्तानपुर – आजमगढ़ को जोड़ने वाली बाईपास मार्ग इस समय बहुत ही खराब दशा में है । सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं कहीं-कहीं तो सड़क बिल्कुल ही खत्म हो गई है । जबकि यह सड़क अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सड़क पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के वेयरहाउस हैं। और यही सड़क क्षेत्र के औद्योगिक एरिया को भी जोड़ती है । जिससे इस पर रोज कई भारी वाहनों का आना जाना है और किसान भी अपने अनाज को लेकर औद्योगिक क्षेत्र व मंडियों में इसी रास्ते जाता है । सड़क वर्षो से खराब दशा में है द दस्तक ने इस खबर को कई बार प्रकाशित किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आज तक इस पर नहीं गया। बुधवार को एक किसान अपने गेहूं को ट्रैक्टर पर लादकर मैदा मिल बेचने जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में चले जाने की वजह से ट्रैक्टर सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में पलट गया। जिससे किसान का सारा गेहूं गड्ढे में फैल गया ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर सड़क निर्माण के लिए बजट ना होने का हवाला देते हुए फोन काट दिया।