पीलीभीत पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. द्वारा थाना हजारा क्षेत्रान्तर्गत नेपाल बार्डर पर कंट्रोल रूम की स्थापना हेतु भूमि चिन्हीकरण, ग्राम सुरक्षा समिति के गठन व प्रभावी कार्यवाही किये जाने, नेपाल बार्डर एरिया पर एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर फूट पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी एवं नामवार तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये जिससे अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, गौतस्करी एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। बार्डर एरिया पर प्रत्येक 05 किमी0 पर वॉच टावर लगाने हेतु भूमि चिन्हीकरण के निर्देश दिये, जिससे शीघ्र-अतिशीघ्र वाचटॉवर बनाकर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृण किया जा सके। बार्डर के निकट स्थित गावों में ग्राम प्रहरियों के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर वीरेन्द्र विक्रम, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक थाना हजारा, प्रभारी निरीक्षक थाना माधोटांडा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।