द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद। बढ़पुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जैतपुर मैं नया सरकारी नलकूप किसानों के सिंचाई के लिए लगाया गया है । जिसकी हौद भी नई बनाई गई थी। जोकि भ्रष्टाचार की भेंट चल गई है। आपको बताते चलें ग्राम पंचायत में सरकारी नलकूप जो कि पानी छोड़ गया था उसकी जगह पर यह नया लगाया गया है। जिसको चालू हुए अभी दो-तीन महीने ही हुए हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि हौद की निर्माण सामग्री काफी घटिया प्रकार की थी। इसी वजह से यह हौद गिर गयी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई लेकिन अभी तक अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। हॉट गिरने से नलकूप के पानी को डायरेक्ट पाइप लाइन में सप्लाई कर दिया गया है ।जिससे बार-बार नलकूप का फ्यूज उड़ रहा है ।जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।और उनकी फसल को पानी भी नहीं मिल पा रहा है।