फर्रुखाबाद: बिजली विभाग की लापरवाही बनती है मौत का कारण
ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र कंपिल के गांव मडिया का है
यहां किसान अपने बैल को गाड़ी में बांधकर घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में भरे बरसाती पानी जैसे गड्ढा में भरे पानी से होकर निकलना पड़ा. जब बैल पानी में घुसा तो बैल को करंट लग गया .बैल के मालिक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. यहां रोड किनारे लगे लट्ठे से बिजली पानी में उतरी. ग्रामीणों ने बताया कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार हादसा हुआ था. जिसमें कुछ भैसे कुछ गाय भी मर गई थी .बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. न ही सुरक्षा हेतु कोई उचित कदम उठाते हैं .यहां आए दिन ऐसे ही घटनाएं होती रहती हैं.