पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के सम्बन्ध जानकारी ली गई और उनका टीकाकरण कराने हेतु समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ एमओआई के माध्यम से आशाओं रजिस्टर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं विवरण की जांच करने के निर्देश दिये गये। संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व बैठक प्रत्येक ब्लाक में नये सेन्टर एवं पीएससी पर डिलावरी की व्यवस्था कराई है। उन सेन्टरों अबतक कराये गये प्रसव के लाभार्थियों नाम, पता आदि का विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और उनका सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र की आशाओं, ऐनम व प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक कर लें। उन्होंने समस्त एमओआईसी अपने क्षेत्र में अवैध क्लीनिको के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा की गई और बरखेडा व बीसलपुर के सीएमएस को ध्यान देने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया आगंनबाडी कार्यकत्रियों व स्कूलो के माध्यम से बच्चों को आयरन स्क्सीड टेबलेट वितरित कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया माह जुलाई तक आशाओं का शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों तीमरदारों एवं मरीजों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और साथ ही परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।