फर्रुखाबाद:आम आदमी पार्टी ने महंगाई,बेरोजगारी, भाई-भतीजावाद और परिवारवाद के विरोध में निकाली पदयात्रा

फर्रुखाबाद,आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा पदयात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, भाई-भतीजावाद, और दोस्त बाद आदि मुद्दों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जताया गया विरोध ।घरेलू गैस पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतें खाने पीने की चीजों पर लगाएगी जीएसटी बच्चों की किताबों स्कूल फीस तथा परीक्षाओं पर टैक्स आम जनता पर जादती है जिससे गरीब का जीवन दुष्कर हो गया है बेरोजगारी का आलम यह है की युवा हर तरह से हतोत्साहित हो चुका है सरकार द्वारा बड़े व्यापारियों का टैक्स 30 परसेंट से 22% कर दिया गया है ।जिससे देश को एक लाख 84 हजार करोड़ का प्रतिवर्ष घाटा हो रहा है ।लगभग 11 लाख करोड रुपए बड़े व्यापारियों का कर्जा माफ किया गया और 5 लाख करोड़ रुपए आम जनता का धन लेकर बेईमान व्यापारी विदेश भाग गए हैं | देश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं| आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम शाह, महासचिव ठाकुर कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष बृजनंदन शाक्य, उपाध्यक्ष प्रतीक पाल, रमाकांत कुशवाह, रजनीश कुमार , अमरदीप उर्फ बाबू, सतीश यादव, मीडिया प्रभारी हरी प्रताप सिंह, आईटी सेल प्रभारी अंकित शाक्य, अभय यादव, बिलाल सिद्धकी, शिवम सक्सेना, जितेंद्र दीक्षित, इंजीनियर जीसी कटियार, राजीव शाक्य, हरिशंकर, जगतपाल, साजिद खान, हिरदेश कुमार, सचिन वर्मा, मोहम्मद अयूब सिद्दीकी, रोहित गौतम, नदीम अहमद, रवि शर्मा, नवाबगंज प्रभारी काशीराम कुशवाह, शमशाबाद प्रभारी फाजिल खान, कंपिल नगर पंचायत प्रभारी एडवोकेट अमित शाक्य, मोहम्मदाबाद प्रभारी विक्रम सिंह, युवा प्रभारी राहुल शाक्य, युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन सिंह, महासचिव अवधेश कुमार, किशन सिंह, मंजेश शाक्य, नितिन प्रताप , सौरभ कुमार, अभिषेक शर्मा, अतुल शाक्य, सूरज, मयंक कुमार, विनय शाक्य, मनोज, पूर्व उपाध्यक्ष प्यारे बरसी, पूर्व महासचिव राज गौरव पांडे, पूर्व कोषाध्यक्ष गौतम कश्यप, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष प्रिया दीक्षित, रीता, हिमांशी ,आयशा खान, निशा खान, गीता कुशवाहा, विमला देवी, नीरज देवी, बबली, नीलम, मिथिलेश गौतम, मुन्नी देवी, आदि महिला विंग पदाधिकारी मौजूद रहे। भारी संख्या में मौजूद रहे ।
पदयात्रा का शुभारंभ जनाब एडवोकेट आलम जेब खान (साहब भाई) और जाने-माने समाजसेवी ठाकुर सर्वेंद्र सिंह ने तिरंगा दिखाकर किया इससे पूर्व सभी ने सावधान की मुद्रा में राष्ट्रगान गाया और संविधान की शपथ ली |पदयात्रा का बीबीगंज, मऊ दरवाजा, चौक, घूमना चौराहा, लाल दरवाजा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । पूरा फर्रुखाबाद गगनचुंबी जैसे, मोदी है तो महंगाई मुमकिन है, रोज पड़ रही महंगाई की मार जब से आई मोदी सरकार, महंगाई का राक्षस मुर्दाबाद, भ्रष्ट सरकार से लड़ रहे , ना तेरी है ना मेरी है यह सरकार लुटेरी है आदि गगनचुंबी नारों से पूरा फर्रुखाबाद गूंज उठा।पदयात्रा में युवाओं महिलाओं समाजसेवियों और आम जनमानस की भागीदारी सराहनीय रही तथा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा और आम आदमी पार्टी झंडे और इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय तेरी है ना मेरी है यह सरकार लुटेरी है महंगाई राक्षस मुर्दाबाद मोदी है तो महंगाई है जैसे गगनचुंबी नारों से गुंजन गुंजायमान रहा पदयात्रा का समापन लाल दरवाजा चौराहे पर हुआ ।