पीलीभीत पूरनपुर।विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के पूरनपुर कमेटी के संविदा कर्मचारियों ने डिवीजन कार्यालय पर मांगे पूरी करने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।अधिशासी अभियंता को मांग पत्र देकर शीघ्र ही मांगे पूरी कराए जाने की मांग की।
सोमवार को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ कमेटी के संविदा कर्मचारियों ने नगर के डिवीजन कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू किया।मांग पत्र अधिशासी अभियंता को सौंपा।जिसमें कहा गया है कि जुलाई माह में बिजली उपकेंद्र पर चोरियां हुई है।इसके कार्यरत संविदा कर्मचारी सुरक्षा विद्युत आपूर्ति को लेकर डर बना हुआ है।उपकेंद्रों पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है।उन्होंने केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे,सुरक्षा गार्ड यार्ड फिनसिंग,सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि डिवीजन के उप केंद्रों पर हर माह 15 तारीख के बीच कंट्रोल रूम मशीनें, ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग होनी चाहिए।कर्मचारियों ने कहा कि गठित की गई कमेटी की सूचना तत्काल दी जाए। 2021 में विद्युत आपूर्ति के दौरान हादसे का शिकार हुए कर्मचारियों को इलाज के लिए कंपनी द्वारा धनराशि नहीं दी गई।इसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शीघ्र ही उनका खर्चा दिया जाए। डिवीजन पूरनपुर कार्यालय मंडल कार्यालय से मात्र 80 किलोमीटर दूर है।जिला व बरेली में अस्पताल होने के बावजूद ई0एस0आई सहित कई अपनी मांगे पूरी कराए जाने की मांग की है।धरना प्रदर्शन के दौरान धनीराम, हरिराम,दिनेश,मुकेश,जाहिद सहित कई संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।