पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय प्रतिदिन खुलवाना सुनिश्चित करें, प्रतिदिन शौचालय खुलने के फोटोग्राफस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड पूरनपुर के हरीपुर ता0 चांदूपुर एवं विकास खण्ड ललौरीखेडा के ग्राम शिवपुरिया का सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण करा लिया गया, ग्राम पंचायत घंघचिहाई में निर्मित सामुदायिक शौचालय का संचालन एवं रखरखाव का कार्य तुलसी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है समूह के खाते में धनराशि हस्तान्तरित की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पीआईजीएफ की धनराशि से नये पात्र परिवारों का व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें तथा नव सृजित परिवारों हेतु धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ व्यक्तिगत शौचालय के पात्र परिवारों के शौचालय निर्माण व उनकी जियोटेग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि 02 किश्तों लाभार्थियों के खातों में हस्तानान्तरित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्य मैनपावर कर्मियों का डाटा फीडिंग जैम पोर्टल कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ बैठक में आडिट के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जेम पोर्टल पर जनपद में आडिट कार्य हेतु कोई भी फर्म उपलब्ध नही है। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि कार्यालय में कम्प्यूटर, प्रिन्टर क्रय किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यालय प्रयागार्थ हेतु आई0ई0सी0 की मद कम्प्यूटर, पिन्टर आदि सामाग्री क्रय कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।