पीलीभीत- पूरनपुर जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगे पूरी ना होने के कारण पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर बैंकिंग कार्य करके विरोध जताया तथा उनकी तमाम मांगों यदि पूरा नहीं किया गया तो वह शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपेंगे। बता दें नवीन लाइसेंस प्राप्त 16 जिला सहकारी बैंकों सहित प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों में सातवां वेतनमान लागू कराने की मांग सहित बैंक कंप्यूटराइजेशन डिजिटाइजेशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच प्रदेश की चीनी मिलों को दिशानिर्देशों एवं नियमों को ताक पर रख कर अनियमित तरीके से बैंकों द्वारा कराए जा रहे फाइनेंस तथा वर्ष 2012 से 2017 के मध्य भर्ती किए गए सभी जिला सहकारी बैंक कर्मियों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने की प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में निर्धारित आंदोलन के शेड्यूल के तहत काली पट्टी बांधकर मेरे साथ नीतिगत विरोध दर्ज कराते जिला सहकारी बैंक लि. पीलीभीत की शाखा शाहगढ़ के सभी कर्मचारी आज पांचवें और अंतिम दिन दिनांक 22-08-2022को काली पट्टी बांधकर जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों ने नीतिगत विरोध दर्ज कराया। जिसमें जशोदा कुमार, रामफल सैनी, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद राशिद, नरेश द्विवेदी पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।