पीलीभीत : भारत निर्वाचन आयोग जारी दिशा निर्देशो के अनुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात् मतदेय स्थलों के सम्भाजन/समायोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद के राजनैतिक समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि एवं विधायकगण/प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है। बैठक के दौरान मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदातओं के आधार किये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सम्भाजन की कार्यवाही के दौरान एक मतदान केन्द्र पर 02 से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हो, तो उनको यथा सम्भव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधर पर समायोजित करने के निर्देश दिये गये ताकि मतदेय स्थलों की संख्या को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदेय स्थल जहां मतदाताओं की संख्या 500 से कम है उनका भौतिक सत्यापन कर लिया और उन्हें अन्य मतदेय स्थल में समायोजित किया जाये। यह भी परीक्षण कर लिया कि निर्धारित सीमा से अधिक मतदाताओं वाले ऐसे मतदेय स्थल जहॉ उसी मतदान केन्द्र पर अन्य मतदेय स्थल भी हौ और उन मतदेय स्थलों में मतदाताओं की संख्या अपेक्षकृत कम है उनको अन्य के साथ समायोजित किया जाये। शहरी क्षेत्रों में जहां नयी आवासीय कालोनियां गत वर्षों में बनी है और उसमें नागरिक निवास करने लगे हैं तो वहॉ पर पोलिंस स्टेशन बनाया जाये। जिन मतदेय स्थलों के भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में उन्हें आसपास की सरकारी भवन में स्थानान्तरित किया जाये। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त सुझावो को मा0 भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सम्मिलित करते हुये सूची को दिनांक 22.08.2022 को आलेख्य प्रकाशन हेतु तैयार किया जाये।
श्री विवेक कुमार वर्मा,मा0 विधायक विधान सभा 130-बीसलपुर द्वारा कहां गया कि सम्भाजन/समायोजन की प्रक्रिया इस प्रकार से की जाये कि आम जन मानस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के समय कियी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे तथा मा0 आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो अनुरूप मतदेय स्थलों के समायोजन किये जाने से वह सहमत है।
जगदगव सिंह जग्गा, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी द्वारा विधान सभा 129 पूरनपुर के ग्राम विलहरी तथा मटैना ता0 घुघचिहाई एवं कजरी निरंजनपुर के मतदेय स्थलों का पुनः मा0 आयोग के निर्देशनुसार सत्यापन कराये जाने का अनुरोध किया।
बैठक के दौरान विधायक बीसलपुर विवके कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जगदेव सिंह जग्गा, आरिफ हजरत खां, जिला अध्यक्ष, रा0 लोक दल, सुनील मिश्रा, कार्या0 प्रभारी, राज्यमंत्री/विधान सभा 127-पीलीभीत, महादेव गाईन,जिला महांमंत्री, भारतीय जनता पार्टी, विश्वजीत त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष, लोग पार्टी सहित अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अमरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।