पीलीभीत: खेत पर पानी लगाते समय कलीनगर मार्ग के किनारे बैठे ग्रामीण को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मारी

पीलीभीत पूरनपुरअमरैयाकलां निवासी चालीस वर्षीय तौलेराम कुशवाहा बुधवार को शाम पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर खमरिया माइनर नहर के पश्चिम गौटिया मोड़ के पास अपने खेत पर पानी लगाते समय मार्ग के किनारे बैठा था। जिसमें बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे पूरनपुर की तरफ से तेज गति से वाइक सवार ने आकर बैठे ग्रामीण तौलेराम कुशवाहा को टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। जिसमें घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस से सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने घटना स्थल से बाइक हीरो की एचएफ डीलक्स UP26AD 8890 अपने कब्जे में ले ली है। हालत गम्भीर होने पर ग्रामीण तौलेराम को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ग्रामीण की रात्रि करीब 11 बजे मौत हो गई। सूचना पर परिवार में जन्माष्टमी के पर्व पर कोहराम मच गया। गुरुवार को शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
इधर मृतक की पत्नी नन्हीं देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक ग्रामीण इधर-उधर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। अपने बड़े बेटे की शादी के खर्च के लिए जीजान से इधर-उधर मजदूरी रात-दिन करता रहता था और परिवार के मुताबिक जन्माष्टमी पर व्रत भी रहा करता था। मगर ईश्वर को यह सब मंजूर न था।

नोट- जिला अस्पताल से शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा।