पीलीभीत पूरनपुर।मंगलवार को ब्लॉक रोड स्थित मंगलम बैंकट मैं महारांगनी अवंती बाई लोधी का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।राष्ट्रीय लोधी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है।उन्होंने शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।पूरनपुर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय लोधी महासभा ने जो ज्ञापन हमें दिया है।उसको हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम सरन वर्मा ने कहा कि हमारे लोधी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है।शिक्षित होकर उत्तम पदों पर पहुंचकर समाज की सेवा की लोकसभा में भी हमारा प्रतिनिधित्व होना चाहिए।सभा को पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रामसनेही वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह,सच्चिदानंद वर्मा,अखिलेश वर्मा,मुकेश वर्मा,राम रतन वर्मा,रमेश लोधी,मंगली प्रसाद वर्मा,लक्ष्मण प्रसाद वर्मा,चोखे लाल राजपूत,रामेश्वर,बृजेश,सोनू,ठाकुर प्रसाद वर्मा,नरेश वर्मा, रामकुमार वर्मा,के पी वर्मा, प्रदीप वर्मा ,बालक राम वर्मा, रामोतार वर्मा,श्री कृष्ण वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोधी समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।