पीलीभीत पुरनपूर आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पानी की टंकी के पास शंकर राइस मिल के गेट पर ड्रीम इंडिया फाउंडेशन एवं लक्ष्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ तहसील स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज़ ।टूर्नामेंट का उदघाटन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री हर्ष गुप्ता ने किया।भारत की सबसे ऊंची चोटी फतह करके आये सत्यदीप गुप्ता और प्रबंधक नितिन गुप्ता ने बताया कि श्री हर्ष गुप्ता ने मैत्री मैच खेलकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।अंडर -14 वर्ग में आरव अगस्त्य और आरुष शर्मा ने फाइनल में प्रवेश किया । पुरुष वर्ग में डॉ मनदीप , नवीन शर्मा, शशांक एवं मनदीप कपूर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।ड्रीम इंडिया फाउंडेशन एवं लक्ष्य महाविद्यालय द्वारा विभिन्न वर्गों में रेस का आयोजन सेंट जोसेफ्स स्कूल में कराया जा रहा है। जिसमे 10 साल से 25 साल के लगभग 300 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।इन रेस के फाइनल 14 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से होंगे।