आँवला/बरेली – कस्बा सिरौली में समाजसेवी सैयद शाह आलम की हत्या की फिराक में घर में घुसा एक गिरोह।

आँवला – बरेली के कस्बा सिरौली में एक शख्स ऐसा है जो पैसों को नहीं वल्कि इन्साफ को तर्जीह देता है, जो दलालों व दलाली प्रथा का जमकर विरोध भी करता है, जो रात दिन सिर्फ और सिर्फ यह ध्यान देता है कि उसके कस्वे की जनता की हर-एक परेशानी का हल कब और कैसे निकालना है, जो लाखों लोगों को अब तक न्याय दिला चुका है तथा हज़ारों लोगों की ज़मीनों को कब्जा मुक्त करा चुका है तथा कस्वा सिरौली की जनता जिसे अपनी आखिरी उम्मीद मानती है उस नेक दिल सख्शियत सैयद शाह आलम की हत्या करने की फिराक में एक गिरोह उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर में घुस गया तथा सैयद शाह आलम को तलाशा जब वह नहीं मिले तो उनके परिजनों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की तथा उनके घर में तोड़ फोड़ भी की। शोर शराबा होने पर जब मोहल्ला वासी एकत्रित होने लगे तो गिरोहबन्द व्यक्ति सैयद शाह आलम की निश्चित ही हत्या कर देने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। सैयद शाह आलम ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से जनता का हर-एक काम मुफ्त में कराकर देते हैं जबकि अन्य नेतागण नेतागीरी के नाम पर मोटी दलाली कर रहे हैं जिसके दृष्टिगत कस्वे की जनता जा और आ तो सबके पास रही है लेकिन दिमाग में यही लिये बैठी है कि चेयरमैनी तो सैयद शाह आलम को ही जिताना है क्योंकि उनके जैसा काम कराने वाला अन्य कोई भी व्यक्ति नहीं है। मात्र इसी रंजिश को लेकर प्रतिद्वंद्वी नेतागण सैयद शाह आलम को अपने रास्ते से हटाने के लिए उनकी हत्या कराने पर आमादा हैं। इस सन्दर्भ में थाना सिरौली पुलिस ने 04 अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा