पीलीभीत:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गई एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

पीलीभीत पुरनपूर कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, झंडागीत, रंगोली, चित्रकला, राष्ट्रीय गीत, गोष्ठी आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में अवधेश कुमार, कंचन देवी कुशवाहा, उमाशंकर, प्रीती वर्मा, कपिल पाण्डेय, सुनीता देवी, शालिनी, ज्योति, रितु आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय खाता में हर घर तिरंगा के तहत प्रभातफेरी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम में राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी, पूनम यादव आदि मौजूद रही। भगवंतापुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत प्रभातफेरी निकाली गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, मुकेश बाबू, वैशाली, शुभम शुक्ला आदि मौजूद रहे। इसके अलावा गांव रघुनाथपुर, सुखदासपुर द्वितीय, डूडा कालोनी नम्बर आठ, लोधीपुर, रुद्रपुर, भवानीगंज आदि स्कूलों में अमृत महोत्सव के तहत प्रभातफेरी एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम में सर्वेश कुमार स्वर्णकार, नाज़िया खानम, अंजू जैसवार, रामसेवक, गुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा