पीलीभीत परविन्दर सिंह जी, एडवोकेट, मा0 सदस्य उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी पुलकित खरें, पुलिस अधीक्षक, एस0ओ0सी0 चकबन्दी, उपजिलाधिकारी, एन0एच0ए0आई के वरिष्ठ अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियन्ता, लो0नि0वि0 मुख्य अभियन्ता, लो0नि0वि0, बरेली, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जनपद पीलीभीत के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में की गई। बैठक के दौरान मा0 परविन्दर सिंह जी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित उनके हित के लिये बीसलपुर तहसील के अन्तर्गत थाना बिलसण्डा में 257 परिवारों के लिये 10 घंटे से अधिक बिजली दिये जाने की व्यवस्था की जाये। सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मदरसों का मदरसा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया है, ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जा सकें। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि मदरसों को बेसिक शिक्षा विभाग से जोड़ने के लिये भी उ0प्र0 सरकार से अनुरोध किया में एक पीरियड कुरआन, उर्दू के अलाबा अन्य विषयों की भी शिक्षा उपलब्ध कराई जाये, जिससे कि छात्र/छात्राए अपने लक्ष्य को पा सकें।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा