पीलीभीत : मानदेय को लेकर गरजीं आशाएं,सौंपा ज्ञापन

चार महा से मानदेय न मिलने से हो रही परेशानियां

पीलीभीत पूरनपुर।चार माह से मानदेय न मिलने से आशाओं व संगिनीओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जो मानदेय बढ़ाया गया था उसका भी भुगतान अभी नहीं हो सका है।इसको लेकर आशाओं को उनके भरण-पोषण के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।समस्या से परेशान आशाओं ने मानदेय को लेकर प्रदर्शन कर एमओआईसी को ज्ञापन सौंपा।
पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के तहत आशाओ व संगिनिओं ने बताया कि चार माह से अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया है।इससे पहले जो मानदेय बढ़ाया गया था।वह जनवरी 2022 से लेकर अभी तक उसका भुगतान नहीं मिल सका है।ड्रेस का रुपया भी अभी तक नही मिल सका है।मानदेय न मिलने से आशाओं को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।उनका कहना है कि आगामी रक्षाबंधन का त्हौहार आ रहा है। लेकिन अभी तक उनका मानदेय नहीं मिला।ऐसे में उन्हें रक्षाबंधन पर्व पर होने वाले खर्च को लेकर परेशान दिखाई दे रही हैं।उन्होंने बताया कि भुगतान को लेकर कई बार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से लेकर एमओआईसी तक अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद कोई भी उनकी पीड़ा को नहीं समझी जा रही है। इससे पहले भुगतान को लेकर सांसद को भी पत्र भेजा था।कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया है।शनिवार को भुगतान न मिलने से खफा आशाओं ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्र होकर विभागीय अधिकारियों खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।जिसमे शीघ्र ही मानदेय दिलाए जाने की मांग की है।इस दौरान मोहिनी वर्मा,मंजू देवी,शकुंतला देवी,रेनू शुक्ला, मनीषा देवी,नीतू,संगीता,सावित्री,द्रोपदी,सुमन यादव,पूजा माला देवी,लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में आशाएं मौजूद रही।
———–💐💐