फर्रुखाबाद:बिजली उपभोक्ताओं की अनिमिकता से लाइनमैन को जान का खतरा

फर्रूखाबाद: गुतासी पीटीडब्लू फीडर ब्रेकडाउन होने पर फाल्ट दूर करने हेतु लाइन का सट्‌डाउन लेने के बाद भी 11KV लाइन पर लगभग 150 वोल्टेज का करन्ट प्रवाहित रहता है। इस समय बर्षा का मौसम चल रहा है, ऊपर से विशेष तौर पर उपभोक्ताओं के सप्लाई न मिलने का दबाव लाइनमैन को पशोपेश में किये हुए है। खास तौर पर ऐसे संपर्क फोन द्वारा अधिक दबाव डालते जो राजनीति से ओतप्रेत अपने सत्ता पक्ष का बोलबाला आये दिन दर्शाते रहते उनको तो सिर्फ बिजली चाहिए किसी कमी के लिए कुशलक्षेम से कोई मतलब नहीं। जबकि ग्राम सरैया में चल रही घरेलू बिजली एक एक घर में तीन-तीन फीडरों की बिजली चला रहे हैं। इन हालातों में लाइन मैन कैसे बिजली की सुचारू रूप से आपूर्ति दे सकता है। हम अपने सम्बन्धित बिजलीघर से तो हर प्रकार से सट्‌डाउन ले सकते न कि किस अन्य बिजली घर से जिस पर हमारा कोई औचित्य ही हो। और अगर शट्डाउन मिल भी जाये तो कितने अन्य फीडरों की बिजली बाधित कर सकता यह भी एक खिलवाड़ ही है। जो मजबूरीवश किया भी जा सकता है। इस गंभीर विषय विशेष पर विचार करने की आवश्यकता है।