पीलीभीत : अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा के आयोजन हेतु विस्तुत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।

पीलीभीत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के अनुपालन में दिये गये दिशा निर्देशों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा के आयोजन हेतु विस्तुत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्ग ‘‘Pan India Awareness & Outreach Campaign’’ कार्यक्रम संचालित करते हुए विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। इसी क्रम में उ0प्र0 शासन के न्याय विभाग द्वारा निर्गत उपरोक्त निर्देशों के प्रकाश में पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्ताओं, विधि छात्रों लीगल एड क्लीनिक एवं स्वयं सेवी गैर शासकीय संगठनों इत्यादि के माध्यम से आम जनता तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम पहुंचाने तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा