जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की प्रथम बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न आकर्षको- पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण तथा संवर्धन, विभिन्न पर्यटन स्थलों को प्रमुख स्थलों से जुडे व्यक्तियों, कलाकारों एवं स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के साधनों का सृजन तथा सांस्कृतिक धरोहरों एवं परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखना, जनपद के विभिन्न विशेषज्ञों को पर्यटन विकास कार्यक्रमों/सांस्कृतिक गतिविधियां से जोडना/जागरूक करना एवं प्रचार व प्रोत्साहन करना, पर्यटन एवं संस्कृति विकास में होने वाले गतिरोध/समस्या का चिन्हीकरण करते हुए उनका समाधान पर चर्चा की गई। जनपद की प्राकृतिक धरोहर टाइगर रिजर्व, ऐतिहासिक, पौराणिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक धरोहर इलाबास मंदिर, लिलहर शिव मंदिर, एकौत्तरनाथ मंदिर एवं गोमती उद्गम स्थल के महत्व के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि सभी सम्बन्धित विभाग परिषद के उद्देश्य के अनुरूप अपने अपने प्रस्ताव अगली बैठक में प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली बृजपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा