पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 द्वारा कांवड यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये पुलिस बल को कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं को रुकने हेतु उचित शिविर व्यवस्था की जाये जिसमें श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार, बिजली,पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक करने वाले स्थानों एवं हाइवे पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकैटिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, साथ ही शिवालयों के आस-पास व रोड पर सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग, बैरिकेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। कांवड यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा प्रयोग मे लाये जा रहे डी0जे0 की आवाज को शासन द्वारा निर्गत मानकों के अनुरुप ही प्रयोग में लाया जाये व डी0जे0 की छत एवं ट्रालियों पर अव्यवस्थित रूप से कोई भी श्रद्धालु बैठकर यात्रा न करें। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाये। किसी भी प्रकार की धार्मिक या आपत्तिजनक पोस्ट पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी पीलीभीत सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।