पीलीभीत पूरनपुर।धान की फसल देखने जा रहे ग्रामीण पर आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर शराबा सुनकर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल ग्रामीण को कुत्तों के चुंगल से छुडाया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घुंघचाई में इन दिनों दर्जनों कुत्ते खुंखार बन चुके हैं।आए दिन लोगों को काटकर उनको घायल कर रहे हैं।शुक्रवार को गांव निवासी मंगरेलाल अपने खेत पर खड़ी धान की फसल देखने गया था।जैसे ही वह खेत में पहुंचा इसी दौरान पीछे से आए आधा दर्जन कुत्तों ने अचानक ग्रामीण पर हमला बोल दिया।शरीर के कई जगह पर नोच दिया।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण के शोर शराबा करने पर आस पड़ोस की खेतों में काम कर रहे है बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए।लाठी डंडे व शोर शराबा कर बमुश्किल कुत्तों को खेतों की ओर खदेड़ा।सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।घायल ग्रामीण को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।कुत्तों के आतंक के चलते ग्रामीणों ने अपने बच्चों को घरों से बाहर निकालना भी बंद कर दिया है।स्कूल में ग्रामीण स्वयं बच्चों को पहुंचाने जा रहे हैं।