बरेली :नामी स्मैक तस्कर की पत्नी को मिली जमानत

स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था 12 अप्रैल 2022 को क्षेत्र के गांव कुरतरा के इरशाद हकीम को 60 ग्राम  स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वह फतेहगंज पश्चिमी निवासी स्मैक तस्कर इमराना बेगम और भमोरा के तस्कर अनीस अहमद के साथ स्मैक तस्करी का काम करता है, इन दोनों मामलों में पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी इमराना बेगम फरार चल रही थी आरोपी इमराना को तीन महा तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी बीते सप्ताह तस्कर इमराना पुलिस को चकमा देकर विशेष कोर्ट में सिलेंडर कर जेल चली गई इमराना के अधिवक्ता ने 19 जुलाई को दोनों मामलों में जमानत अर्जियां दाखिल कर दी विशेष कोर्ट ने पुलिस से रिकॉर्ड तलब किया 26 जुलाई को इमराना की दोनों मामलों में जमानत अर्जियों पर सुनवाई हो गई, विशेष कोर्ट ने इमराना की जमानत अर्जी मंजूर कर दी, उधर पुलिस ने कस्टडी रिमांड को अर्जी लगा दी विशेष कोर्ट ने 27 जुलाई को इमराना को 8 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड पर मजबूर कर दिया।         

कोर्ट ने दिया आदेश लगातार की जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग _ कोर्ट ने पहली बार आदेश दिया कि जेल में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने से लेकर और जेल में दोबारा दाखिल करने तक लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग होगी इस वजह से पुलिस तस्कर इमराना बेगम से कुछ भी बरामद नहीं कर सकी इसके अलावा तस्कर सलमान और क्षेत्र के नौसना गांव के ग्राम प्रधान अकील से भी कुछ बरामद नहीं कर सकी।