पीलीभीत :संतोष होटल में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह वरिष्ठ कोषाधिकारी के रेनू बौद्ध जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लंबित एरियर और अन्य भुगतानो को शीघ्र ही दिलाने के प्रयास में तत्पर हैं। किसी शिक्षक का कोई भुगतान उनके स्तर से बकाया नही रहेगा।
समारोह में उपस्थित बीएसए अमित कुमार सिंह ने महिला शिक्षक संघ के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान समारोह के आयोजन हेतु जिलाध्यक्ष अनीता तिवारी की प्रसंशा की और समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षकों की समस्याओं को भी बीएसए ने सुना और अपने स्तर से जल्दी ही निस्तारण का विश्वास दिलाया।
सेवा निवृत शिक्षक इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करते हुए भावुक हो उठे और कार्यकारिणी को आशीर्वाद देते दिखे।
खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने कहा कि दूसरी बार महिला शिक्षक संघ के कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर मिला है । कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा और ललौरीखेड़ा ने भी की।
जिला समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, गणेश कुमार,दीपक जायसवाल आदि ने संबोधन दिया। अंत में जिलाध्यक्ष अनीता तिवारी ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मरौरी सुमन त्रिपाठी , बीसलपुर की अध्यक्ष संगीता चौहान महामंत्री,ज्योति चौहान, बरखेड़ा की अध्यक्ष मीना गंगवार महामंत्रीभावना गंगवार, नगर क्षेत्र से परिणीता सिन्हा ,विभा मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष अमरिया संगीता वर्मा, अध्यक्ष ललौरीखेड़ा कुमकुम गंगवार ,पूरनपुर अध्यक्ष नीराजना शर्मा और जनपद कार्यकारिणी भारती संतवानी,आराधना कश्यप,डॉली यादव,कल्पना मिश्रा,अवंती गंगवार पुष्पलता ,सुनीता कार्की,श्रुतिकीर्ती आदि उपस्थित रहीं। मंच का संचालन नीराजना शर्मा एवं भारती संतवानी ने किया|