पीलीभीत :पुलिस क्षेत्राधिकारी से धोखाधड़ी करने बाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पीलीभीत पुरनपूर
कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर गांव के गरीब किसान के साथ एक युवक ने धोखाधड़ी कर पचास हजार रुपए हड़प लिए।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव घाटमपुर निवासी मुश्ताक ने कोतवाली में तहरीर देकर धोखाधड़ी करने बाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी कमलेश उर्फ राजू को हिरासत में लिया था। किसान से धोखाधड़ी कर पचास हजार रुपए हड़प करने की बात स्वीकार की और उसके बाद कोतवाली में पुलिस के समक्ष समझौता होने पर आरोपी ने दो किस्तों में रुपए वापस करने की बात की और मौके पर ही दोनों पक्षों में समझौता भी करा दिया गया। इधर पीड़ित ने बताया कि लगभग छह माह बीत जाने के बाद भी धोखाधड़ी करने वाले राजू ने कोई पैसा वापस नहीं किया। जिसको लेकर पीड़ित किसान मुश्ताक ने पूरनपुर क्षेत्राधिकारी से मामले की शिकायत कर रुपए दिलवाने तथा उक्त धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की है।