पीलीभीत : शोर-शराबा करने पर बाइक छोड़ फरार हुए चोर

पीलीभीत पूरनपुर।बीती रात मोहब्बतपुर गांव में फिर चोरो की चहल कदमी देखी गई।मामले को लेकर हड़कंप मच गया।शोर शराबा करने पर चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।गांव से कुछ ही दूरी पर खडी बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र मैं बीते दो दिनों से मोहब्बतपुर गांव के अलावा आस-पड़ोस में चोरों की चहल कदमी देखी जा रही है।सूचना के बावजूद पुलिस गश्त में खानापूरी कर रही है।बीती रात फिर मोहब्बतपुर गांव में ढाटा बांधे चोरों ने धावा बोल दिया।चोर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गांव के आसपास काफी देर तक घूमते रहे।इस दौरान चोरों की चहलकदमी लोगों ने देख ली,तो उन्होंने एकजुट होकर शोर-शराबा करना शुरु कर दिया।इस पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।काफी देर तक ग्रामीण हो हल्ला मचाते रहे।मामले की सूचना पुलिस को दी गई।इस पर घुंघचाई पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।गांव के कुछ ही दूरी पर कच्चे रोड पर यूपी 53 बी 1502 एक संदिग्ध बाइक खड़ी देखी गई।रात में तो पुलिस ने उसके कब्जे में नहीं लिया।बुधवार को कई घंटे बाद पुलिस ने गांव पहुंच कर लाइक को अपने कब्जे में लिया।उसका नंबर निकालने पर बाइक गोरखपुर जिले की होना पाई गई।दो दिन पहले भी गांव के आस-पास चोरों की चहल कदमी देखी गई थी।जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई।लगातार चोरों की चहल कदमी से ग्रामीण रात जागकर काटने को मजबूर हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया मामले की सूचना पर मौके पर गया था।एक बाइक चकरोड पर खड़ी पाई गई है। जिसको कब्जे में ले लिया गया है।बाइक गोरखपुर जिले की है।यह बाइक किसकी है।इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।