पीलीभीत : विकास कार्य कराए जाने को लेकर बीडीओ को दिया ज्ञापन

तीन रोडों का निर्माण कार्य कराए जाने की उठाई मांग

पीलीभीत पूरनपुर।ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है।इसके चलते लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।जिला पंचायत सदस्य ने कई बार विकास कार्य कराए जाने को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई।लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।इस पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को साफ कर पंचायत में विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला खानकाह निवासी मकतूलन बेगम वार्ड नंबर 11 से जिला पंचायत सदस्य हैं।उनके प्रतिनिधि संजय खान ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार को सौंपा।जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात में कई महत्वपूर्ण कार्य होने हैं।इसको लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों से मांग भी की।लेकिन विकास कार्य नहीं हो सके।ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि भगवंतापुर चुंगी के पास नाला व इन्टरलाकिंग का निर्माण कार्य कराया जाए जाने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य इमरान के घर सामने वाले रोड का इन्टरलाकिंग रोड का निर्माण कार्य होना बहुत जरूरी है।अधिवक्ता हरिराम गौतम के घर से कारगिल पेट्रोल पंप तक रोड के निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में अन्य कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए तो वह मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।खंड विकास अधिकारी सर्वेश ने शीघ्र ही विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।