पीलीभीत : ग्रिल उखाड कर घुसे चोरो ने लाखों की कर ली चोरी

पीलीभीत से भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर की बहन सुखजीत कौर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर में रहती है।ग्रह स्वामी जसवीर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह किसान है।रोजाना की तरह जसवीर सिंह अपने परिवार के साथ घर मे सोए हुए थे।इसी बीच रात में अज्ञात चोर उनके घर के कमरे के पीछे लगी विंडो की ग्रिल को उखाड़ कर घर के अंदर कमरे में प्रवेश कर गए।उसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी की लाक तोड कर उसमे रखी पांच लाख रुपये की नगदी,करीब चालीस लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर मौके से फरार हो गए।वही घर में सो रहे परिजनों को मामले की भनक तक नहीं लगी।जसवीर सिंह सुबह जब उठे तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो कमरे के अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी।परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे रुपये व सोने चांदी के जेवरात गायब मिले।यह देखकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरुभाग सिंह भी मौके पर पहुँच गए।वारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।बड़ी संख्या में लोग किसान के घर एकत्र हो गए।वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह,पूरनपुर कोतवाल अशोक पाल,सेहरामऊ एसओ कमलेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की।सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम एवं डाग स्क्वायड टीम ने बारीकी से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं लगे हैं बड़ी वारदात को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।वहीं घर से सब कुछ चले जाने से परिजन काफी गमगीन माहौल में है।पुलिस मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है।घर में इतनी बड़ी हुई वारदात को लेकर परिजन गमजदा है।पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने वताया कि मामले की सूचना पर सेहरामऊ पुलिस के अलावा पूरनपुर पुलिस मौके पर गई।जांच पड़ताल की गई है।लोगो से जानकारी जुटाई है।फॉरेंसिक टीम के अलावा डाग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं।मामले की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत शीघ्र ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।