पीलीभीत पूरनपुर।ब्लॉक क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी रामू ने बताया कि वह भूमहीन और दिव्यांग है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे हुआ था।जिसमें उसके घर का सर्वे किया गया।उसने बताया कि जो इस समय आवास की सूची आई है उसमें उसका नाम भी अंकित है।आवास पाने के लिए वह पात्र भी है।उसका आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने पचास हजार का सुविधा शुल्क देने के बाद ही आवास देने की बात कहीं।भूमहीन होने के कारण उसने रुपए देने में असमर्थता जताई।इसके बावजूद सचिव ने सुविधा शुल्क देने के बाद ही आवास देने की बात कही।पीड़ित ने बताया कि गांव में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके दो मंजिल घर बने हैं।उनको आवास रकम देकर दिया जा रहा है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।