पीलीभीत: जन कल्याण सुरक्षा संघ के कैम्प में जांचकर फ्री बाँटी मरीजो को दवाइयाँ।तम्बाकू छोड़ अभियान के तहत जागरूकता हेतू पुस्तको का वितरण किया गया।

पीलीभीत: पूरनपुर-तहसील कलीनगर विकास खण्ड पूरनपुर क्षेत्र के गांव जमुनियां खास में सोमवार को जन कल्याण सुरक्षा संघ (JKSS) सामाजिक संस्था के अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने कार्यकर्ताओ के सहयोग से गांव के पंचायत घर मे कैम्प का आयोजन किया जिसमें पहुचें सभी तरह के मरीजो को डॉ. शशी दुग्गल MBBS, DCH, MD, डॉ. दिशा नरेश Dentist ने संस्था के सहयोग से निशुल्क जांच के बाद परामर्श दिया और मर्ज के हिसाब से उनको फ्री दवाइयों का वितरण किया गया एवं तम्बाकू छोड़ अभियान के तहत जागरूकता हेतू पुस्तको का वितरण किया गया जिसमें जमुनियां खासपुर आसपुर लक्ष्मीपुर दयालपुर भैरोकला सहित आसपास के गांवों के मरीजो ने कैम्प में पहुचकर लाभ लिया कैम्प में सुबह सात बजे से मरीजों का पहुचना शुरू हो गया उसके बाद कैम्प में मरीजों की संख्या बढ़ने पर दोपहर बाद लगभग एक बजे समापन किया कैम्प में सर्दी खांसी जुखाम बुखार सिरदर्द पेट दर्द स्वास कान आँख त्वजा दाँत व अन्य बीमारियों सहित व महिलाओं के रोगों से सम्बंधित दवाइयां बाटी गई इस दौरान जन कल्याण सुरक्षा संघ के अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष राममूर्ति लाल युवा प्रकोष्ठ तहसील कलीनगर अध्यक्ष दीपक वर्मा न्याय पंचायत अभयपुर अध्यक्ष अशोक कुमार पासवान महासचिव शेखर यादव ग्राम अध्यक्ष लक्ष्मीपुर रामऔतार राजपूत ग्राम प्रधान रामचंद्र लाल पासवान ग्राम पंचायत सदस्य ऋषिपाल कमल राठौर बरेली के रामचंद्र लाल केहरी दीनदयाल पासवान छोटेलाल मोहम्मद सफी अंसारी बरेली के राजन भारद्वाज चंद्र किरन भारद्वाज सहित आदि लोग मैजूद रहे।